Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस तारीख से हल्की ठंड पड़ेगी! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इस तारीख से हल्की ठंड पड़ेगी! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली: मानसून के बाद कुछ राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि उत्तर भारत में सुबह-शाम ठंड की असर देखने को मिल रही है.

Advertisement
इस तारीख से हल्की ठंड पड़ेगी! इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
  • October 10, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मानसून के बाद कुछ राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जबकि उत्तर भारत में सुबह-शाम ठंड की असर देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिन मध्य अरब सागर के ऊपर हवा की असर देखने को मिल सकती है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में भी 15 अक्टूबर से हल्की ठंड शुरू होने की आशंका है. फिर 20 अक्टूबर के बाद से हाफ स्वेटर की जरूरत पड़ सकती है. फिलहाल यहां अगले कुछ दिन धूप रहेगी.

पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, केरल और माहे में 13 अक्टूबर तक अलग-अलग एरिया में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के तटीय इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में बीते 24 घंटो में तेज बारिश दर्ज की गई है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम विभाग के मुताबिक 10 अक्टूबर को पूर्वी असम, श्रीलंका और उसके आसपास के इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का आशंका हैं, जिससे 10 से 12 अक्टूबर के बीच मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाके में हल्की बारिश होगी. उधर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम, लक्षद्वीप, केरल, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में हल्की बारिश होगी.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा

Advertisement