हिट एंड रन केस: सलमान पर कल फैसला सुनाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट

सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाईकोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगी. बुधवार के दिन हुई सुनवाई पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोई भी गवाह भरोसेमंद नहीं है. सलमान ने सत्र न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

Advertisement
हिट एंड रन केस: सलमान पर कल फैसला सुनाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट

Admin

  • December 9, 2015 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाईकोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगी. बुधवार के दिन हुई सुनवाई पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोई भी गवाह भरोसेमंद नहीं है. सलमान ने सत्र न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

सलमान की तरफ से तर्क दिया गया था कि कार वह खुद नहीं बल्कि ड्राइवर चला रहा था. अपनी बात को साबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में सलमान ने उस समय कार में मौजूद कमाल खान को गवाह बनाने की पेशकश की थी, लेकिन अदालत ने मना कर दिया. दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पूरी हो चुकी हैं.
 
बांद्रा में 2002 में हुई सड़क दुर्घटना में दोषी सलमान ख़ान को इसी साल 7 मई को सत्र अदालत ने 5 साल की सज़ा सुनाई थी. बता दें कि सलमान ख़ान पर शराब पीकर कार चलाने और फिर फुटपाथ पर कार चढ़ाने का आरोप साबित हुआ था. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हुए थे.

Tags

Advertisement