Advertisement

बोरिया बिस्तर बांधकर निकलो, पाकिस्तानी इमाम की हरकत पर भड़क गई इटली की PM मेलोनी, सुनाया फरमान

नई दिल्लीः इटली में रह रहे पाकिस्तान के एक ईमाम की हरकत से पीएम जॉर्जिया मेलोनी भड़क गई हैं।  इटली ने 54 वर्षीय पाकिस्तानी इमाम जुल्फिकार खान को उनके कट्टरपंथी, पश्चिम विरोधी और यहूदी विरोधी बयानों के कारण देश से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। खान ने 1995 में इटली में रहना शुरू […]

Advertisement
बोरिया बिस्तर बांधकर निकलो, पाकिस्तानी इमाम की हरकत पर भड़क गई इटली की PM मेलोनी, सुनाया फरमान
  • October 10, 2024 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः इटली में रह रहे पाकिस्तान के एक ईमाम की हरकत से पीएम जॉर्जिया मेलोनी भड़क गई हैं।  इटली ने 54 वर्षीय पाकिस्तानी इमाम जुल्फिकार खान को उनके कट्टरपंथी, पश्चिम विरोधी और यहूदी विरोधी बयानों के कारण देश से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। खान ने 1995 में इटली में रहना शुरू किया था, लेकिन 2023 से उनकी विचारधारा और गतिविधियाँ कट्टरपंथ की ओर बढ़ रही थीं। उसने हमास की खुलकर प्रशंसा की और पश्चिमी देशों के खिलाफ नफरत भरे वीडियो पोस्ट किए। इटली ने उसे संभावित खतरे के रूप में देखा और उसका परमिट रद्द कर दिया।

इटली के खिलाफ बोल रहा था इमाम

जुल्फिकार खान लगातार ऐसे बयान दे रहे थे, जो इटली की सरकार के नियमों के खिलाफ थे। उसके भाषण में महिला विरोधी भावनाएँ भी झलकती थीं। हद तो तब हो गई जब जुल्फिकार ने इटली के खिलाफ ही बुरा बोलना शुरू कर दिया। जुल्फिकार खान ने मुसलमानों द्वारा सरकारी करों का भुगतान करने के विरोध की वकालत की। उसने दावा किया कि देश के सभी संसाधन मुस्लिम समुदाय के पास ही रहने चाहिए और समलैंगिकता को एक बीमारी बताया और कहा कि इसका इलाज किया जाना चाहिए।

हमास के समर्थन में दिया  बयान

इजराइल-हमास युद्ध के फैलने के बाद खान ने कई वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियो में, उसने अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, यूके और इटली जैसे देशों के लोगों को नापाक एजेंडे का समर्थक बताया। उसने मई 2024 में एक मस्जिद में उपदेश के दौरान हमास की प्रशंसा भी की। उसने तर्क दिया कि हमास अपनी भूमि की रक्षा कर रहा है और अमेरिकी और इजराइली लोगों को आतंकवादी और हत्यारा करार दिया।

ये भी पढ़ेः-सही डिसीजन लेने की बात पर मैं यकीन नहीं रखता….रतन टाटा के जीवन से जुड़े वो 10 कोट जो छू लेंगे आपका दिल

बलात्कारियों को माफ़ कर देते हैं अल्लाह! जाकिर नाइक ने बताई इस्लाम की सच्चाई

Advertisement