Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Ban: नितिश और रिंकू की आतीशी पारी, टीम इंडिया ने दी बांग्लादेश को पठकनी

Ind vs Ban: नितिश और रिंकू की आतीशी पारी, टीम इंडिया ने दी बांग्लादेश को पठकनी

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ टीम इंडिया ने खेली जा रही इस सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. दूसरे टी-20 मैच में भारत की तरफ से नितिश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy)और रिंकू […]

Advertisement
Ind vs Ban: नितिश और रिंकू की आतीशी पारी, टीम इंडिया ने दी बांग्लादेश को पठकनी
  • October 10, 2024 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से हरा दिया है. इसके साथ टीम इंडिया ने खेली जा रही इस सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. दूसरे टी-20 मैच में भारत की तरफ से नितिश कुमार रेड्डी(Nitish Kumar Reddy)और रिंकू सिंह(Rinku Singh)दोनों ने शानदार पारी खेली. नितीश ने 74 तो वहीं रिंकू 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम ने उतनी ही शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम की अपने घर पर लगातार 7वीं जीत है.

दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया . बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो का फैसला सही साबित ही हो रहा था. लेकिन अचानक नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने इस मोमेंट से महज 48 गेंदों में 108 रन ठोक दिए. आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 32 और रियान पराग के 6 गेंदों 15 रनों की बदौलत भारत का स्कोर 221 रनों तक जा पहुंचा.

बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने ढाया कहर

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 222 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम के तरफ से नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू ने भारतीय टीम को 221 रन विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही थी. बांग्लादेश का स्कोर 46/4 था . महमूदुल्लाह और मेहंदी हसन मिराज ने मिलाकर 38 रन जोड़े. महमूदुल्लाह ने 41 रन बनाए टीम की तरफ से उन्होंने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. उसके बाद बांग्लादेश के लगातार अन्तराल पर विकेट गिरते गए. बांग्लादेश 20 ओवरों में 135 रन पर ढेर हो गई और मैच बड़े अन्तर से हार गई.

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में नितीश रेड्डी और वरूण चक्रवर्ति ने 2-2 विकेट हासिल किए. साथ ही अर्शदीप, अभीषेक शर्मा और वाशिंग्टन सुंदर, रियान पराग और मयंक यादव ने 1-1 विकेट लेकर बांदग्लादेश की बल्लेबाजी लाइनअप की कमर तोड़ दी.

 

Advertisement