Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वे असाधारण इंसान थे

रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वे असाधारण इंसान थे

नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार- 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि वे असाधारण इंसान थे. पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर […]

Advertisement
रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वे असाधारण इंसान थे
  • October 10, 2024 12:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार- 9 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि वे असाधारण इंसान थे.

पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा है, श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.

श्री रतन टाटा जी के सबसे अनूठे पहलुओं में से एक बड़े सपने देखने और उन्हें वापस देने का जुनून था. वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे कुछ मुद्दों का समर्थन करने में सबसे आगे थे.

मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत संवादों से भरा हुआ है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मैं उनसे अक्सर मिलता था. हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. मुझे उनका दृष्टिकोण बहुत समृद्ध लगा. जब मैं दिल्ली आया तो ये बातचीत जारी रही. उनके निधन से बेहद दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.

Tags

Advertisement