Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा नहीं रहे, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा नहीं रहे, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट   रक्षा मंत्री राजनाथ […]

Advertisement
Ratan Tata Health
  • October 9, 2024 11:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूं. वह भारतीय उद्योग के दिग्गज थे, जो हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.उनकी आत्मा को शांति मिले.

 

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ये लिखा

 

महिंदा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है, मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं. भारत की अर्थव्यवस्था एक ऐतिहासिक छलांग के शिखर पर खड़ी है. और हमारे इस पद पर बने रहने में रतन के जीवन और काम का बहुत योगदान है. इसलिए, इस समय उनकी सलाह और मार्गदर्शन अमूल्य रहा होगा. उनके चले जाने के बाद, हम बस इतना ही कर सकते हैं कि हम उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हों. क्योंकि वह एक ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय धन और सफलता तब सबसे अधिक उपयोगी थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाता था. अलविदा और ईश्वरीय गति, श्रीमान टी आपको भुलाया नहीं जाएगा. क्योंकि महापुरूष कभी नहीं मरते. ओम शांति.

Tags

Advertisement