मलेशिया में 3 लावारिस विमान, सरकार बोली- जिसके हैं ले जाएं

मलेशियाई एयरपोर्ट के अधिकारियों के सामने एक ऐसी समस्या आ गई है जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं दरअसल यहां पर 3 लावारिस बोईंग विमान खड़े हैं. इनके मालिकों का पता लगाने के लिए मलेशियाई न्यूज पेपरों में विज्ञापन भी दे दिए गए हैं.

Advertisement
मलेशिया में 3 लावारिस विमान, सरकार बोली- जिसके हैं ले जाएं

Admin

  • December 9, 2015 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
क्वालालंपुर. मलेशियाई एयरपोर्ट के अधिकारियों के सामने एक ऐसी समस्या आ गई है जिससे वह काफी परेशान हो गए हैं दरअसल यहां पर 3  लावारिस बोईंग विमान खड़े हैं. इनके मालिकों का पता लगाने के लिए मलेशियाई न्यूज पेपरों में विज्ञापन भी दे दिए गए हैं.
 
बता दें इन विज्ञापानों में लिखा है कि अगर यह सूचना छपने के 14 दिनों के अंदर इन विमानों के मालिकों ने इन्हें क्लेम नहीं किया तो यहां के नियम अनुसार हमें इन्हें बेचने का अधिकार होगा.’
 
इस मामले पर मलेशियाई एयरपोर्ट महाप्रबंधक जैनोल मोहम्मद इसा ने कहा कि हम इन विमानों के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम इन विमान मालिकों का पता इसलिए भी लगाना चाहते हैं, क्योंकि उनसे लैंडिंग, पार्किंग जैसे दूसरे बिल लेने हैं और अगर 21 दिसंबर तक कोई मालिक सामने नहीं आता है तो इन विमानों को नीलाम या कबाड़े में भी बेचा जा सकता है, जिससे एयरपोर्ट के शुल्क वसूले जाएंगे. 
 
जिन विमानों के बारे में नोटिस दिया गया है ये विमान मलेशियाई नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय हैं जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर TF-ARM, TF-ARN, और TF-ARH है इनमें से दो पैसेंजर एयरक्राफ्ट और एक कार्गो प्लेन है.
 

Tags

Advertisement