Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ind vs Ban: टीम इंडिया का दिल्ली में भव्य स्वागत, नाचते दिखे कप्तान सूर्य

Ind vs Ban: टीम इंडिया का दिल्ली में भव्य स्वागत, नाचते दिखे कप्तान सूर्य

नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने दूसरे टी20 मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले  जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम दिल्ली से ग्वालियर पहुंच चुकी है. बीसीसीआई के सोशल हैंडल से शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो […]

Advertisement
Ind vs Ban: टीम इंडिया का दिल्ली में भव्य स्वागत, नाचते दिखे कप्तान सूर्य
  • October 8, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने दूसरे टी20 मैच खेलने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले  जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम दिल्ली से ग्वालियर पहुंच चुकी है. बीसीसीआई के सोशल हैंडल से शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार इस दौरान काफी खुश नजर आए.

दिल्ली पहुंची सूर्य की टोली

भारतीय टीम का दिल्ली पहुंचने के बाद का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय खिलाड़ी और उनके साथ टीम इंडिया के कोच माने मोर्केल सभी काफी संतोषजनक दिख रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल पर पहुंचने वाली फुटेज तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सभी खिलाड़ियों का ढोल- नगाड़ों से स्वागत हुआ . इस दौरान ढोल की धुन पर नाचते दिखे टीम इंडिया के कप्तान  सूर्यकुमार . सूर्य काफी खुश दिखे और मानो पूरी टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज थी.

टीम इंडिया ने पहले टी-20 में दी थी आसानी से मात

टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए पहले मुकाबले में बड़े ही आराम से महज 11.5 ओवरों में मुकाबला चेज करते हुए बड़ी आसान जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 19.5 गेंदों में 127 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 गेंदों में 132/3 बनाकर जीत दर्ज कर ली. भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने आतिशी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद  से 39 रनों की पारी खेली थी. हार्दिक ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई .

सीरीज का दूसरा मुकाबला दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला) में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच 7 बजे से शुरू होगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर सभी मुकाबलों को जीत बांग्लादेश को व्हाइट-वॉश करने कि होगी.

Advertisement