Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहरीले जाकिर नाइक का चप्पल खाने वाला काम, कुंवारी लड़कियों को बताया बाजारू औरत

जहरीले जाकिर नाइक का चप्पल खाने वाला काम, कुंवारी लड़कियों को बताया बाजारू औरत

नई दिल्ली। भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तानी बिरयानी का जायका ले रहा है। भारत के इस भगोड़े की पड़ोसी देश में खूब आवभगत हो रही है। वह विभिन्न शहरों में भाषण दे रहा है। उसके भाषण का कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां उसकी जहालत का पर्दाफाश हो रहा […]

Advertisement
जहरीले जाकिर नाइक का चप्पल खाने वाला काम, कुंवारी लड़कियों को बताया बाजारू औरत
  • October 8, 2024 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। भगोड़ा जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तानी बिरयानी का जायका ले रहा है। भारत के इस भगोड़े की पड़ोसी देश में खूब आवभगत हो रही है। वह विभिन्न शहरों में भाषण दे रहा है। उसके भाषण का कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां उसकी जहालत का पर्दाफाश हो रहा है। इसी बीच जाकिर नाइक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुंवारी लड़कियों को लेकर घिनौनी बातें कह रहा है।

औरत बाजारू

जाकिर नाइक का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह कह रहा है कि कुंवारी लड़कियों को सम्मान करने का कोई मतलब ही नहीं है। अगर कुंवारी लड़कियों को कुंवारा लड़का नहीं मिल रहा है तो उसे सम्मान पाने के लिए पहले से शादीशुदा पुरुष से शादी करनी होगी। बिना शौहर के पत्नी बाजारू हो जाती है। बजारू औरतों को कैसा सम्मान दिया जाए। कुंवारी लड़कियां बाजारू औरतों के सामान होती है।

भारत ने की थी निंदा

बता दें कि जाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे का भारत सरकार ने विरोध किया था। इसके बाद कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को भारत में बंद कर दिया गया। रत की तरफ से ज़ाकिर नाइक के पाकिस्तान दौरे की निंदा की गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि एक भारतीय भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च स्तरीय स्वागत किया जा रहा है। यह बेहद निंदनीय और निराशाजनक है।

 

ईरान ने बनाया ऐसा बम, जिससे मच सकती है दहशत, तबाह हो सकती है दुनिया, घुटने टेक देगा दुश्मन!

Hamas ने Israel का तोड़ा गुरुर, पिला कर रख दिया पानी, क्या रुक जाएगा कयामत का मंजर?

Advertisement