Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन आज से शुरू, जानें किराया समेत सबकुछ

मुंबई का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन आज से शुरू, जानें किराया समेत सबकुछ

मुंबई: आज से मुंबई का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन शुरू हो गया है, मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर यह सर्विस मिल रही है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था.

Advertisement
underground metro line
  • October 7, 2024 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: आज से मुंबई का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन शुरू हो गया है, मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर यह सर्विस मिल रही है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इस सर्विस के लिए मेट्रो प्रशासन “मेट्रोकनेक्ट 3 ऐप” भी लेकर आया है. आपको बता दें कि बीकेसी से आरे के बीच कुल 10 मेट्रो स्टेशन हैं जहां रोजना यह मेट्रो ट्रेन 96 फेरे लगेंगे. इससे लोगों को काफी सुविधा होगी और उनका सफर आसान भी होगा.

जानिए स्टेशन

यह मेट्रो लाइन मरोल नाका स्टेशन पर घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन 1 को जोड़ती है, साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 और 2 से भी जुड़ती है. अगर रूट के 10 स्टेशनों की बात करें तो मुंबई मेट्रो लाइन 3 कॉरिडोर के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी 1 और टी2, सहार रोड, मरोल नाका, अंधेरी, सीप्ज़, आरे कॉलोनी जेवीएलआर,बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी और सांताक्रूज़ मेट्रो स्टेशन हैं.

किराया कितना है?

आपको बता दें कि मुंबई मेट्रो लाइन 3 कॉरिडोर के बीच टिकट की न्यूनतम कीमत 10 रुपये है, जबकि टिकट की अधिकतम कीमत 50 रुपये है. इस रूट पर पहली मेट्रो की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे है, जबकि आखिरी मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग रात 10:30 बजे है. वहीं रविवार को पहली मेट्रो ट्रेन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मिलेगी.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा


Advertisement