नई दिल्ली: देशभर में मानसून का समापन हो चुका है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी तेज बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 7 से 11 अक्टूबर के बीच इन इलाकों में मौसम में बदलाव […]
नई दिल्ली: देशभर में मानसून का समापन हो चुका है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी तेज बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, 7 से 11 अक्टूबर के बीच इन इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, फरीदाबाद) में 7 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिम-मध्य हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को प्रभावित कर रहा है। इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रविवार को पंजाब के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 7 और 8 अक्टूबर को यूपी और बिहार के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिणपूर्व अरब सागर, केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में 7 से 10 अक्टूबर के बीच तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिनकी गति 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके अलावा, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी अगले दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6 दिनों में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं असम और मेघालय में भी तेज बारिश की संभावना है। 7 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत के सर्कस वाले बयान को लेकर राजेंद्र राठौड़ भड़के, कहा-पिछली सरकार…