Advertisement

कोबरा vs अजगर…4 फुट के अजगर ने किंग कोबरा को दबोचा, उतार दी सारी गर्मी, पता चल गया कौन है असली बॉस

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो सांप एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों में असली बॉस कौन है इस बात को साबित करने की जंग छिड़ गई हो। इंटरनेट पर अजगर और कोबरा की लड़ाई […]

Advertisement
कोबरा vs अजगर…4 फुट के अजगर ने किंग कोबरा को दबोचा, उतार दी सारी गर्मी, पता चल गया कौन है असली बॉस
  • October 6, 2024 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो सांप एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों में असली बॉस कौन है इस बात को साबित करने की जंग छिड़ गई हो। इंटरनेट पर अजगर और कोबरा की लड़ाई का यह वीडियो वायरल काफी देखा जा रहा है।

अजगर ने किंग कोबरा को दबोचा

 

ताकत के मामले में कोबरा अजगर से काफी कम होता है, फिर भले ही वह कितना भी जहरीला क्यो न होता हो। परंतु जिस जगह जहर काम आ जाता है वहां पर ताकत दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर को कोबरा से बुरी तरह उलझते देखा जा सकता है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कोबरा के मुकाबले अजगर कद में उससे छोटा है। कोबरा जीभ निकाले हुए अजगर पर फुफकारता भी नजर आ रहा है। काफी कोशिश करते हुए वह अजगर को डसने का प्रयास कर रहा है। परंतु अजगर कोबरा को जकड़ लेता है और किसी भी कीमत पर उसको अपने शिकंजे से आजाद नहीं करता। इसके बाद वह कोबरा को पूरी तरह चित कर देता है।

वीडियो हो रहा वायरल

 

लगभग 9 सेकंड की इस क्लिप में कोबरा को पूरी तरह चित करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो खत्म-खत्म होते कहीं न कहीं यह भी साबित हो जाता है कि आखिर असली बॉस कौन है? जानकारी के मुताबिक rijeshkv_80 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। Reel को @rijeshkv_80 नाम के यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि बड़े सांप को निगलने वाला है अजगर। इसके अलावा भी कई यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी शॉक्ड है। इतना ही नहीं वह कमेंट्स में प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 80 लाख बार देखा जा चुका है। 1 लाख 26 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस Reel को लाइक किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @rijeshkv_80

Also Read…

बेंगलुरु के भारी ट्रैफिक से परेशान यात्रियों को राहत, नमो भारत ट्रेन दूर करेगी इन शहरों की परेशानी

पापा की परी ने एमपी में मचाया तबाही, दंग रह गई सरकार, बीजेपी हुई परेशान

Advertisement