आपको हर दिन सड़क पर कोई न कोई भिखारी भीख मांगता दिखता होगा
लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां भीख मांगने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है
यूरोपीय देश स्वीडन के एस्किलस्टूना (Eskilstuna) में भीख मांगने के लिए परमिट लेना पड़ेगा
स्वीडन के इस शहर की कुल आबादी 1 लाख के करीब है
यहां बिना परमिट के भीख मांगते पाए जाने पर 4,000 SEK तक का जुर्माना देना पड़ सकता है
भीख मांगने के लिए ऑनलाइन या व्यक्तिगत रुप से पुलिस स्टेशन में आवेदन किया जा सकता है
लाइसेंस के लिए व्यक्ति को तीन महीने तक के लिए 250 SEK का शुल्क देना होगा
भीख मांगने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है जिससे लोगों की पहचान सुनिश्चित हो सके