Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, रिहाई की मांग, संसद घेरने पर पुलिस ने की फायरिंग

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, रिहाई की मांग, संसद घेरने पर पुलिस ने की फायरिंग

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इन दिनों कानून-व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी

Advertisement
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का हंगामा, रिहाई की मांग, संसद घेरने पर पुलिस ने की फायरिंग
  • October 5, 2024 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इन दिनों कानून-व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। वे अपने नेता की जेल से रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने फायरिंग भी की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने संसद घेर ली, जिससे शहर में कई मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया गया।

मोबाइल सेवाएं निलंबित, धारा 144 लागू

सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इस्लामाबाद के कई इलाकों में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी हैं और धारा 144 लागू कर दी है। इससे भीड़ को एक जगह जमा होने से रोकने की कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके, इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

न्यायपालिका की स्वतंत्रता और इमरान खान की रिहाई की मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक इमरान खान को रिहा नहीं किया जाता और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बहाल नहीं किया जाता। उनका आरोप है कि इमरान खान को राजनीति से दूर रखने के लिए जेल में बंद किया गया है और उनकी पार्टी को दबाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान में इस वक्त राजनीतिक हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। इमरान खान के समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच बढ़ती टकराव ने राजधानी में तनाव बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि सरकार इस स्थिति को कैसे संभालती है और इमरान खान के भविष्य को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।

 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला, लेफ्टिनेंट समेत 6 जवान शहीद

यह भी पढ़ें: ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से है कनेक्शन, क्या इसलिए हो रहा था एनकाउंटर, अब क्या करेगी BJP!

Advertisement