Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान उपमुख्यमंत्री के बेटे का कटा चालान, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन

राजस्थान उपमुख्यमंत्री के बेटे का कटा चालान, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन

जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को नियमों के उल्लंघन के मामले में परिवहन विभाग ने 7 हजार रुपये के जुर्माने का चालान भेजा है.

Advertisement
राजस्थान उपमुख्यमंत्री के बेटे का कटा चालान, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन
  • October 5, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

जयपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को नियमों के उल्लंघन के मामले में परिवहन विभाग ने 7 हजार रुपये के जुर्माने का चालान भेजा है. दरअसल बैरवा के बेटे का एक मॉडिफाइड गाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसी वीडियो के आधार पर अब चालान काटा गया है. परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री के बेटे पर गाड़ी में अनधिकृत मॉडिफिकेशन कराने के खिलाफ 5 हजार रुपये, सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1 हजार रुपये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

गाड़ी के मालिक को भी भेजा नोटिस

गाड़ी के मालिक पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को भी 1 अक्टूबर को मोटर वाहन कानून के तहत नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था. दरअसल उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा एवं स्थानीय कांग्रेस नेता भारद्वाज के बेटों की मॉडिफाइड गाड़ी चलाते हुए पिछले सप्ताह एक वीडियो वायरल हो गई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था.

उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि जब से वो उपमुख्यमंत्री बने हैं, उनके बेटे को धनी लोगों से मिलने-जुलने का अवसर मिला है. उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा था कि मेरे बेटे के स्कूल में कई बच्चे उसके दोस्त है. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मेरे बेटे को धनी लोग अपनी कारों में बैठने की अनुमति देते हैं तो मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने की उम्र तक अभी नहीं पहुंचा है, लेकिन बेटे के पास जो वाहन है वो केवल सुरक्षा के लिए है. सुरक्षा के लिए पुलिस वाहन पीछे था. अगर लोग इसे अलग तरह से सोचते हैं तो यह उनका दृष्टिकोण है, लेकिन मैं अपने बेटे या उसके दोस्तों को दोष नहीं देता.

हरियाणा चुनाव: 25 सीटों पर है टाइट मुकाबला! बीजेपी या कांग्रेस… जो यहां जीता उसे मिलेगी सत्ता

Advertisement