Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में डॉ. जावेद अख्तर हत्या मामले में नया खुलासा, बेटी से शादी के लालच में कराई नाबालिग प्रेमी से हत्या

दिल्ली में डॉ. जावेद अख्तर हत्या मामले में नया खुलासा, बेटी से शादी के लालच में कराई नाबालिग प्रेमी से हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित एक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. जावेद अख्तर की 2 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है। हत्या की […]

Advertisement
दिल्ली में डॉ. जावेद अख्तर हत्या मामले में नया खुलासा, बेटी से शादी के लालच में कराई नाबालिग प्रेमी से हत्या
  • October 4, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : दिल्ली के जैतपुर इलाके में स्थित एक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. जावेद अख्तर की 2 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है। हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड अभी तक फरार है।

आपको बता दें कि डॉक्टर जावेद अख्तर हत्याकांड में पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है . सूत्रों की मानें तो आरोपी का अस्पताल में काम करने वाली नर्स की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जबकि नर्स का डॉक्टर जावेद से संबंध था. डॉक्टर से छुटकारा पाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची.

इतना ही नहीं हत्या के बदले उसने मुख्य आरोपी से अपनी बेटी की शादी उससे कराने का वादा भी किया. बेटी का पहले से नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बताया जा रहा है कि यह बात पिता को पहले से पता थी. साजिश के तहत पिता ने नाबालिग से बेटी की शादी का वादा किया और इस कांड को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया

पुलिस का क्या कहना है ?

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि यूनानी चिकित्सक(Unani doctor) जावेद अख्तर अपने परिवार के साथ जामा मस्जिद इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। जावेद जैतपुर एक्सटेंशन की खड्डा कॉलोनी स्थित तीन बेड वाले नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी पर था ।

उस समय अस्पताल में नर्स और एक असिस्टेंट भी मौजूद थे। रात करीब 1:15 बजे दो किशोर अस्पताल आए थे। इनमें से एक के पैर में चोट थी। उसने नर्सिंग स्टाफ से ड्रेसिंग बदलने को कहा था। उसकी ड्रेसिंग बदली गई थी। इसी बीच आरोपी डॉ. जावेद अख्तर के केबिन में यह कहकर गया कि उसे दवा चाहिए। यहां नाबालिग बदमाश ने जावेद की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें:-

उत्तराखंड में साइबर क्राइम का बड़ा मामला, एक साथ 90 सरकारी वेबसाइट को किया गया हैक

Advertisement