नई दिल्ली: इजरायल-हिजबुल्लाह जंग के बीच नॉर्थ कोरिया ने धमकी दी है, उनकी धमकी से खलबली मच गई है, तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया और अमेरिका को न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है.
नई दिल्ली: इजरायल-हिजबुल्लाह जंग के बीच नॉर्थ कोरिया ने धमकी दी है, उनकी धमकी से खलबली मच गई है, तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया और अमेरिका को न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया पर हमला हुआ तो वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा और दक्षिण कोरिया का नामो निशान मिटा देगा, दरअसल दक्षिण कोरिया के नेता ने चेतावनी दी थी कि अगर नॉर्थ कोरिया ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का प्रयास किया तो उनका शासन खत्म कर दिया जाएगा और इसके जवाब में किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को धमकी दी है.
किम जोंग ने कहा है कि दक्षिण कोरिया या उसके सहयोगी अमेरिका ने अगर उनके देश पर किसी तरह से हमला किया तो उनकी सेनाएं परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगी. दरअसल दोनों देशों के नेताओं के बीच ऐसी बयानबाजी नई नहीं है, लेकिन उनकी ये टिप्पणी उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु केंद्र के खुलासे और मिसाइल परीक्षणों के बीच आई है.
उत्तर कोरिया के कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन ने बुधवार को विशेष अभियान बल की एक इकाई में शामिल हुए और कहा कि अगर दक्षिण कोरिया ने उसकी संप्रभुता का अतिक्रमण करने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया तो उनकी सेना परमाणु हथियार सहित सभी आक्रामक हथियारों का इस्तेमाल करेगी. अगर ऐसी स्थिति आती है तो दक्षिण कोरिया का नामो निशान मिट जाएगा.
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है इन 15 आतंकवादियों के नाम, पाताल में भी खोज रही एजेंसियां