55 Kmph की स्पीड से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया 10 राज्यों में भारी बारिश से महाविनाश का अलर्ट

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मॉनसून खत्म हो चुका है, वहीं कुछ जगहों पर अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर को 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है. IMD के मुताबिक, मन्नार की खाड़ी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के […]

Advertisement
55 Kmph की स्पीड से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया 10 राज्यों में भारी बारिश से महाविनाश का अलर्ट

Aprajita Anand

  • October 4, 2024 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मॉनसून खत्म हो चुका है, वहीं कुछ जगहों पर अब भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर को 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई है. IMD के मुताबिक, मन्नार की खाड़ी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी. जिसका असर यूपी, बिहार और एनसीआर पर पड़ेगा, 5 और 6 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद है.

इन राज्यों में तबाही

मौसम विभाग ने लोगों, खासकर मछुआरों को अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर न जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6-7 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं.

1. माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल

2. केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश

3. असम मेघालय, नागालैंड, मणिपुर

4. मिजोरम और त्रिपुरा

IMD ने कहा –

मौसम विभाग ने साफ किया कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 8 अक्टूबर के बीच कर्नाटक और कराईकल में बारिश होगी. इससे पहले आज सुबह IMD ने कहा कि दिल्ली में 2024 का मॉनसून सीजन 61% बारिश के साथ खत्म हो गया है. मॉनसून के जाने के बाद दिल्ली का तापमान बढ़ेगा. गुरुवार को NCR में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी आज 4 अक्टूबर को यहां अधिकतम तापमान 367 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

Also read…

नवरात्रि पर रुबिना-अभिनव ने दिखाए अपनी जुड़वा बेटियों के चेहरे, बिंदी लगाए दिखे बेहद क्यूट

Advertisement