Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित के लिए पागल फैंस, पब्लिक डिमांड पर खेल सकते है 2027 वनडे वर्ल्ड कप

रोहित के लिए पागल फैंस, पब्लिक डिमांड पर खेल सकते है 2027 वनडे वर्ल्ड कप

नई दिल्ली: भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को फाइनल में हराकर 6वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया और टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि इस साल रोहित के अगुवाई […]

Advertisement
रोहित के लिए पागल फैंस, पब्लिक डिमांड पर खेल सकते है 2027 वनडे वर्ल्ड कप
  • October 4, 2024 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को फाइनल में हराकर 6वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया और टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि इस साल रोहित के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारतीय टीम ने  टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रोमांचक तरीके से दक्षिण-अफ्रीका को हराया और खिताब अपने नाम किया. हालांकि फाइनल मैच के तुरंत बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स ने तुरंत संन्यास ले लिया था, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और सर रविंद्र जडेजा शामिल थे.

फाइनल में हार के बाद टूट गए थे रोहित

2024 के फाइनल में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप बस जीतते-जीतते रह गई थी. लेकिन क्या रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो पाएगा? दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा से एक सो के दौरान होस्ट ने पूछा. क्या आप भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहेंगे? यही नहीं होस्ट ने पूछा कि क्या आप वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखेंगे? जिसके बाद वहां मौजूद सभी फैंस रोहित-रोहित के नारे लगाने लग गए .अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या खेलेंगे रोहित 2027 का वर्ल्ड कप

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में अब से तीन साल रह गया है. वहीं रोहित अभी 37 वर्ष के हैं. उस वक्त तक वे 40 के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित को खुद को फिट रखना भी एक बड़ा टास्क होगा. पर क्या अगर रोहित फिट रहते हैं तो वे वनडे वर्ल्ड  कप खेलेंगे? ये बात अभी सप्षट तो नहीं लेकिन अगर वे फिट रहे तो ऐसा आंकड़ा  लगाया जा रहा कि वे वनडे वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे.

Advertisement