अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का, बीजेपी ने अशोक तंवर पर कसा तंज

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार आखरी दिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल किया. इसको लेकर बीजेपी लगातार अशोक तंवर को घेर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन […]

Advertisement
अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का, बीजेपी ने अशोक तंवर पर कसा तंज

Shikha Pandey

  • October 4, 2024 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार आखरी दिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. बता दें राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली के दौरान उन्हें पार्टी में शामिल किया. इसको लेकर बीजेपी लगातार अशोक तंवर को घेर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा अशोक तंवर बीजेपी में बोझ बने हुए थे. सीटिंग सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक को टिकट दिया गया था. जबकि सुनीता लाखों वोटों से जीती थी. अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का.

उन्होंने आगे कहा कि अशोक तंवर को कांग्रेस में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. वहां जाकर भी उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा जो लोग ज्यादा दल बदलते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है.

अशोक तंवर ने 4 पार्टियां बदलीं

अशोक तंवर ने पांच साल में चार पार्टियां बदली है. पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मतभेद के कारण उन्होंने ने कांग्रेस छोड़ी थी. उसके बाद उन्होंने अपना भारत मोर्चा नाम से पार्टी बनाई. फिर वह 23 नवंबर 2021 को ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी में शामिल हो गए. कुछ महीनों के बाद अशोक का टीएमसी से मोह भंग हो गया फिर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

इस साल आम चुनाव से पहले अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उन्हें सिरसा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन कुमारी सैलजा के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े: वेतन देने के बहाने हेडमास्टर ने महिला रसोइया को बुलाया घर, फिर किया घिनौना काम

Advertisement