Advertisement

CBI ने रिश्वत लेते पकड़ा दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर

सीबीआई ने मंगलवार देर शाम दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह और उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूरे मामले की शिकायत की थी.

Advertisement
  • December 9, 2015 2:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सीबीआई ने मंगलवार देर शाम दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह और उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल से पूरे मामले की शिकायत की थी. 
 
सूत्रों का कहना है कि कार्यालय सहायकों, सुरक्षा गार्ड तथा दूसरे कर्मचारियों की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी के मालिक ने आरोप लगाया कि 1984 बैच के आईएएस अधिकारी सिंह बिलों को मंजूरी देने के एवज में 2.2 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. इस शिकायत पर सीबीआई के लोगों ने जाल बिछाया, जिसके बाद सिंह और उनके निजी सचिव को गिरफ्तार किया गया.
 
दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय का रुख किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने उसे अधिकारी को जाल में फंसाने की बात समझाई तथा मंगलवार रात सिंह को सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. सीबीआई ने मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की.’

Tags

Advertisement