IIT में फीस भरने के लिए दलित छात्र के पास नहीं था पैसा, CM योगी ने किया कुछ ऐसा कि जयजयकार करने लगे लोग

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार पैसों की तंगी की वजह से IIT धनबाद में एडमिशन नहीं ले पाए थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देते हुए कहा था कि पैसों की वजह से कोई नहीं पढ़ पाए ये सही नहीं है। अब योगी सरकार अतुल […]

Advertisement
IIT में फीस भरने के लिए दलित छात्र के पास नहीं था पैसा, CM योगी ने किया कुछ ऐसा कि जयजयकार करने लगे लोग

Pooja Thakur

  • October 3, 2024 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार पैसों की तंगी की वजह से IIT धनबाद में एडमिशन नहीं ले पाए थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देते हुए कहा था कि पैसों की वजह से कोई नहीं पढ़ पाए ये सही नहीं है। अब योगी सरकार अतुल की मदद करने के लिए सामने आई है। प्रदेश की स्कॉलरशिप योजना के तहत समाज कल्याण विभाग अतुल की पूरी फीस भरेगा।

कौन है दलित छात्र अतुल

बता दें कि अतुल मुजफ्फरनगर के खतौली तहसील के टिटोडा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता राजेंद्र कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं। अतुल का एडमिशन आईआईटी धनबाद में फीस जमा नहीं होने की वजह से नहीं हो पाया। अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच में सीट मिली थी लेकिन 24 जून तक वो फीस जमा नहीं कर पाया।

4 साल का खर्चा देगी सरकार

पैसे के लिए सभी प्रयास करने के बाद परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मामला सीएम योगी के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत अतुल को मदद करने का फैसला लिया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अतुल के परिजन से बात करके कॉलेज की फीस जमा कर दी। अब राज्य सरकार अतुल की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी। योगी सरकार ने आईआईटी धनबाद से संपर्क कर लिया है। अब 4 साल तक पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी।

 

ईरानी राष्ट्रपति भागे विदेश, क्या Israel का मुकबला करना पड़ गया भारी, जो टेक दिया घुटना!

Advertisement