Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे 

बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे 

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब कप्तान से पूर्व कप्तान होने जा रहे हैं. दरअसल बाबर आजम ने अपनी कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. बता दें बाबर व्हाइट बाल क्रिकेट में पाकिस्तान के दोनों प्रारूपों के कप्तान थे. हालांकि अब वे दूसरी बार इस्तीफे का […]

Advertisement
बाबर आजम ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे 
  • October 2, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब कप्तान से पूर्व कप्तान होने जा रहे हैं. दरअसल बाबर आजम ने अपनी कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. बता दें बाबर व्हाइट बाल क्रिकेट में पाकिस्तान के दोनों प्रारूपों के कप्तान थे. हालांकि अब वे दूसरी बार इस्तीफे का ऐलान कर चुके हैं. बाबर ने इस्तीफे का कारण ‘वर्कलोड’ बताया है और उन्होंने कहा कि कप्तानी की वजह से बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहा था.

एक्स पर किया पोस्ट

2 अक्टूबर, बुधवार को बाबर ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा. “प्रिय फैंस, मैं आज आपके साथ एक न्यूज साझा कर रहा हूं. मैंने पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला किया, जो पिछले महीने पीसीबी और टीम मैनेजमेंट को दिए गए मेरे नोटिफिकेशन से प्रभावी है.”

बाबर ने कहा,”पाकिस्तान की कप्तानी करना मेरे लिए गौरव का विषय रहा, लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब मैं अपने खेल पर ध्यान दूं . कप्तानी एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा और उसके साथ ही उससे जिम्मेदारी का भाव ज्यादा रहता है, जिससे मैं अपने नेचुरल गेम पर ध्यान नहीं दे पा रहा था. उन्होंने कहा मै अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने के साथ-साथ ही अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं.

सालभर के अन्तराल में दो बार कप्तानी छोड़ी

बताते चलें ये दूसरा ऐसा मौका है जब उन्होंने सालभर के अंदर कप्तानी छोड़ी है. इसके पहले उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि उस वक्त वे पाकिस्तान के तीनों प्रारूपों में कप्तान थे. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की कप्तानी का भार कौन संभालता है.

ये भी पढ़ेः- IND vs BAN: ड्रा होने की कगार पर पहुंचे मैच को टीम इंडिया ने कैसे जीता?

PM मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रंद्धाजलि, इन बड़े नेताओं ने भी बापू को किया याद

Advertisement