कौन हैं प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, जो फटे मोजे पहने हुए 5 स्टार होटल में दिखाई दिए

नई दिल्ली: 5 स्टार होटल में बैठे एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने फटे मोजे पहने हुए हैं. यह तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों?

Advertisement
कौन हैं प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी, जो फटे मोजे पहने हुए 5 स्टार होटल में दिखाई दिए

Deonandan Mandal

  • October 1, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: 5 स्टार होटल में बैठे एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है जिसने फटे मोजे पहने हुए हैं. यह तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों? ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि IIT Bombay के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी हैं. वो पिछले 20 साल से IIT Bombay में पढ़ा रहे हैं. उन्हें सोलर गांधी के नाम से भी जाना जाता है.

प्रोफेसर ने क्या कहा?

वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद प्रोफेसर सोलंकी ने जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि यह तस्वीर तब ली गई थी, जब वो द इकोनॉमिक टाइम्स एनर्जी लीडरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे. यह तस्वीर समिट के दौरान किसी ने हयात होटल में क्लिक कर ली.

43000 किलोमीटर की यात्रा

आपको बता दें कि वो पिछले कुछ दशक से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मिशन पर हैं. वो सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 20 राज्यों में 43 हजार किमी से अधिक की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हां मेरे फटे मोजे वायरल हो गए. मुझे फटे मोजे को बदलने की जरूरत है. मैं नए मोजे खरीदने में सक्षम हूं, लेकिन प्रकृति ऐसा नहीं कर सकती. प्रकृति में सब कुछ सीमित है. उन्होंने आगे कहा कि वो जो भी चीज खरीदते हैं उसका पर्याप्त इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

Advertisement