नई दिल्ली. टीवी पत्रकार जसीम खान ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर “बीइंग सलमान खान” किताब लिखी है जो कि इस महीने के आखिर में मार्केट में आ जाएगी. रोमांच और रहस्य से भरी हुई किताब में सलमान से जुड़े कई पहलुओं को उजागर किया गया है जो कि कहीं न कहीं दुनिया की नजरों से छिपे रह गए होंगे.
सलमान खान एक ऐसी शख्सियत है जिनके बारे में जानने की इच्छा उनके हर एक फैन को लगी रहती है ऐसे में उन पर केंद्रित किताब कई सवाल और जानकारियों के जवाब का जरिया बनेगी.
बता दें कि किताब में सलमान खान की फिल्मों से जुड़ी कई बातें होंगी जिनमें एक्शन भी है और ड्रामा भी है. हालांकि किताब में बॉलीवुड से जुड़ी कई खट्टी-मिठ्ठी बातों के बारे में भी पता चलेगा जिसमें सितारों के बनने और बिगड़ने जैसी कई जरुरी बातों का जिक्र किया गया है.
किताब को पाठकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पेंगुइन इंडिया ने उठाया है. जानकारी के अनुसार किताब सलमान खान के 50 वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को लांच की जाएगी.