Advertisement

गोवा सरकार का बड़ा कदम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर लगाई मुहर

पणजी: गोवा सरकार ने बड़ा फैसला किया है, यहां सीएम प्रमोद सावंत ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि गोवा सरकार की कैबिनेट ने राज्य में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है

Advertisement
गोवा सरकार का बड़ा कदम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर लगाई मुहर
  • September 30, 2024 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पणजी: गोवा सरकार ने बड़ा फैसला किया है, यहां सीएम प्रमोद सावंत ने आज यानी सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि गोवा सरकार की कैबिनेट ने राज्य में यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर मुहर लगा दी है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सभी नॉर्म्स के मुताबिक ही गोवा में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा सरकार के कर्मचारियों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. इसके अलावा सीएम ने भूमि कानून से जुड़े फैसला भी लिया है.

लैंड यूज चेंज पर प्रतिबंध

वहीं सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में लैंड यूज चेंज पर प्रतिबंध लगाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने कुमुनिदाद/Comunidade जमीन संहिता में एक संशोधन को भी मंजूरी दी है. इस फैसले के बाद भूमि उपयोग में बदलाव पर प्रतिबंध है, यानी किसी विशेष काम के लिए निर्दिष्ट सामुदायिक भूमि का उपयोग नहीं किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बीजेपी आलाकमान ने सोमवार को नई दिल्ली तलब किया. इस बात की जानकारी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए बुलाया गया है. इस दौरे को लेकर सावंत से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें तलब किए जाने की अटकलों को नहीं नकारा.

ये भी पढ़ें: लालू यादव पर ED के शिकंजा के बाद अब राबड़ी के भाई की बारी, क्या पूरा परिवार है घोटालेबाज!

Advertisement