Advertisement
  • होम
  • Crime
  • गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी महिला, मासूम बेटे ने देखा तो कर दी हत्या

गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी महिला, मासूम बेटे ने देखा तो कर दी हत्या

नई दिल्ली: बिहार में मां-बेटे के मधुर और पवित्र रिश्ते तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मां ने अपने ही मासूम बेटे का बेरहमी से कत्ल करवा दिया। दरअसल महिला अपने अवैध संबंध का राज खुलने को लेकर परेशान थी और डर के चलते उसने अपने ही 10 साल के […]

Advertisement
  • September 30, 2024 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बिहार में मां-बेटे के मधुर और पवित्र रिश्ते तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मां ने अपने ही मासूम बेटे का बेरहमी से कत्ल करवा दिया। दरअसल महिला अपने अवैध संबंध का राज खुलने को लेकर परेशान थी और डर के चलते उसने अपने ही 10 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।

मां रुखसाना ही असली गुनहगार

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिहार के कटिहार जिले से सामने आई है। जहां देर रात डंडखोरा थाना क्षेत्र के रायपुर वार्ड नंबर 10 में इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतक तौसीफ की मां रुखसाना और उसके प्रेमी नौशाद को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धारदार चाकू से गला रेतकर तौसीफ की हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि मोहम्मद क्यूम अंसारी जो तौसीफ के पिता हैं, उनके बयान पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को इस मामले की जांच-पड़ताल में पता चला कि हत्या के पीछे असली गुनहगार तौसीफ की मां रुखसाना ही है।

अवैध प्रेम संबंध की खुली पोल

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार होने के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अपनी मां और उनके प्रेमी नौशाद के अवैध संबंध की तौसीफ को काफी पहले से ही कुछ भनक लगी हुई थी। पिता से भी इस बारे में तौसीफ ने शिकायत की थी। हत्या की रात जब घर पर और कोई मौजूद नहीं था उस समय नौशाद तौसीफ की मां रुखसाना से मिलने एक बार फिर उनके घर पहुंच गया। दोनों को तौसीफ ने इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस बात का किसी को पता न चले इसलिए नौशाद ने धारदार हथियार से तौसीफ की मां की मौजूदगी में ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद काफी समय तक पुलिस को तौसीफ की मां कंफ्यूज करती रही। जब पुलिस की तफ्तीश तेज हुई तो उसने गुनाह स्वीकार कर लिया।

Also Read…

कोसी के कहर से थर्राया बिहार, 12 जिलों के 200 गांव डूबे, सड़क पर उतरी नाव

हिजबुल्लाह जिंदाबाद के नारे से गूंजा कश्मीर, छोटी बच्ची ने किया हर घर में नसरल्लाह पैदा करने का ऐलान

Advertisement