Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस एक्टर को नहीं पहचान पाई लड़की, बताया चंकी पांडे, स्टार ने पोस्ट किया वीडियो

इस एक्टर को नहीं पहचान पाई लड़की, बताया चंकी पांडे, स्टार ने पोस्ट किया वीडियो

नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म गोलमाल में शानदार किरदार निभाने वाले और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले व्रजेश हिरजी को एक लड़की पहचान नहीं पाई. इस पूरे वाक्ये का वीडियो खुद वृजेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इतना ही नहीं उनकी महिला फैन व्रजेश को पहचानने में इतनी गलती […]

Advertisement
The girl could not recognize this actor, told Chunky Pandey, the star posted the video
  • September 29, 2024 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म गोलमाल में शानदार किरदार निभाने वाले और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले व्रजेश हिरजी को एक लड़की पहचान नहीं पाई. इस पूरे वाक्ये का वीडियो खुद वृजेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इतना ही नहीं उनकी महिला फैन व्रजेश को पहचानने में इतनी गलती कर बैठती हैं कि उन्हें चंकी पांडे कहकर बुलाती हैं. मजाक-मजाक में एक्टर ने इसका वीडियो भी बनाया है जो इंस्टा पर वायरल हो रहा है.

 

हंसने लगते हैं

 

व्रजेश सार्वजनिक स्थान पर हैं, उनके साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी हैं. वीडियो में व्रजेश फीमेल फैन से पूछते हैं- मैम, मेरा नाम बताओ तो लड़की कहती है- चंकी पांडे. इसके बाद वृजेश और हर्ष दोनों हंसने लगते हैं.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vrajesh Hirjee (@vrajeshhirjee)

 

आखिरी पास्ता भी हूं

 

वहीं व्रजेश ने इंस्टा पर पोस्ट के साथ लिखा है- मैं आखिरी पास्ता भी हूं. मेरा नाम शीला की जवानी है. उन्होंने चंकी पांडे को भी टैग किया है और लिखा है- मुझे नहीं पता कि आप इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे. चंकी पांडे ने इस पोस्ट पर हंसने वाला इमोजी और दिल बनाया है. इस पर वृजेश ने भी प्रतिक्रिया दी है.

 

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की बेटी की हेल्थ क्या हुई है सुधार? नानी ने बतााया सच

Advertisement