Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • वैक्सिंग से होने वाले रैशेज, त्वचा में जलन और खुजली से कैसे राहत पाएं, आज़माए ये नुस्खा

वैक्सिंग से होने वाले रैशेज, त्वचा में जलन और खुजली से कैसे राहत पाएं, आज़माए ये नुस्खा

नई दिल्ली : शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इससे त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं और त्वचा एकदम चिकनी हो जाती है। हालांकि, इस प्रक्रिया में थोड़ा दर्द भी महसूस होता है। इसके अलावा वैक्सिंग में कुछ हल्के-फुल्के जोखिम भी होते हैं, […]

Advertisement
Waxing
  • September 28, 2024 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है। इससे त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं और त्वचा एकदम चिकनी हो जाती है। हालांकि, इस प्रक्रिया में थोड़ा दर्द भी महसूस होता है। इसके अलावा वैक्सिंग में कुछ हल्के-फुल्के जोखिम भी होते हैं, जैसे कई बार गर्म वैक्स की वजह से त्वचा जल जाती है या वैक्सिंग के बाद कुछ लोगों को रैशेज, त्वचा में जलन, दाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अगर वैक्सिंग के बाद त्वचा में जलन या रैशेज, खुजली, मुंहासे आदि की समस्या हो रही है, तो कुछ प्राकृतिक चीजें आपको तुरंत राहत दे सकती हैं।

वैक्सिंग के दौरान त्वचा में जलन से बचने के लिए वैक्स लगाने से पहले तापमान को ध्यान से जांचना जरूरी है। वहीं, रैशेज और मुंहासे से बचने के लिए वैक्स लगाते और स्ट्रिप खींचते समय बालों के बढ़ने की दिशा का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही कमरे का तापमान भी कम रखना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कौन सा उत्पाद आपकी त्वचा को सूट करता है या नहीं। वैक्सिंग के तुरंत बाद कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

एलोवेरा जेल 

अगर वैक्सिंग के कारण त्वचा जल गई है, तो प्रभावित त्वचा पर तुरंत ताजा एलोवेरा लगाएं। इससे ठंडक भी मिलेगी और छाले होने की संभावना भी कम होगी। रैशेज, खुजली, त्वचा में जलन, मुंहासे से राहत पाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है। अगर उस समय ताजा एलोवेरा जेल उपलब्ध नहीं है, तो बाजार में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नारियल तेल 

अगर वैक्सिंग के बाद सूजन, लालिमा, रैशेज, खुजली आदि महसूस हो रही है, तो नारियल तेल लगाएं। यह आपकी त्वचा को नमी देगा और आपको तुरंत राहत महसूस होगी। नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, इसलिए यह त्वचा के संक्रमण को कम करने में भी मददगार है।

बर्फ के टुकड़े 

अगर वैक्सिंग के दौरान त्वचा जल जाती है, तो तुरंत बर्फ के टुकड़े लगाने चाहिए। इससे न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि छिलने का डर भी नहीं रहेगा। बर्फ के टुकड़े लगाने से रैशेज, त्वचा का लाल होना और खुजली में भी राहत मिलती है। सामान्य त्वचा देखभाल के लिए आप गुलाब जल, खीरा और एलोवेरा जैसी चीजों के आइस क्यूब भी बना सकते हैं।

आलू और खीरा

वैक्स बर्न पर आलू या खीरा लगाने से भी काफी राहत मिलती है। इसके लिए खीरा या आलू को कद्दूकस करके लगाएं। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराते रहें, क्योंकि इससे त्वचा की जलन में राहत मिलती है।

इन बातों का रखें ध्यान

वैक्सिंग से हल्की जलन होने पर ही घरेलू उपाय काम आते हैं, अगर ज्यादा जलन हो तो तुरंत प्राथमिक उपचार करें और डॉक्टर से सलाह लेकर एंटीसेप्टिक क्रीम के अलावा बाकी उपचार करवाएं।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement