Advertisement

बर्थडे बॉय रणबीर कपूर के लिए सरप्राइज, इस बड़े फिल्म में निभाएंगे विलेन का किरदार

नई दिल्ली: आदित्य चोपड़ा ने साल 2004 में जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘धूम’ रिलीज की थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘धूम 2’ में विलेन के तौर पर रितिक रोशन पर बड़ा दांव खेला गया, फिर ‘धूम 3’ आई और विलेन का रोल आमिर खान […]

Advertisement
बर्थडे बॉय रणबीर कपूर के लिए सरप्राइज, इस बड़े फिल्म में निभाएंगे विलेन का किरदार
  • September 28, 2024 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आदित्य चोपड़ा ने साल 2004 में जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘धूम’ रिलीज की थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘धूम 2’ में विलेन के तौर पर रितिक रोशन पर बड़ा दांव खेला गया, फिर ‘धूम 3’ आई और विलेन का रोल आमिर खान की झोली में आ गया. काफी समय से ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट को लेकर चर्चा चल रही थी. अब ‘धूम 4’ को लेकर खबर आ रही है कि ये पिक्चर रणबीर कपूर के हाथ लग गई है.

‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धूम 4’ अब आदित्य चोपड़ा की देखरेख में YRF के प्री-प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश कर चुकी है. अगले पार्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले सभी भागों की तरह, ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट भी विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर आदित्य चोपड़ा ने तैयार की है. मेकर्स कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश करेंगे जो पहले किसी ने नहीं देखा हो. ‘धूम 4’ के लिए रणबीर कपूर को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है. मेकर्स की बात सुनने के बाद रणबीर ने भी धूम फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है.

YRF की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी

‘’धूम 4′ में रणबीर कपूर नेगेटिव किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कोई भी पुराने कलाकार नहीं होंगे. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जगह पुलिस वाले के लिए दो नए एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा। फिल्म की कहानी बिल्कुल फ्रेश होगी तो किरदार भी नए होंगे।फिल्म की मूल कहानी लॉक हो चुकी है. फिल्म की टीम फिलहाल कास्टिंग स्टेज पर है। ‘धूम 4’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जाती है. YRF इस फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

Also read…

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे CM आवास, जानें कहां होगा नया आशियाना?

Advertisement