Advertisement

मारा गया नसरल्ल्हा? इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ाया, बाप बाप करके भागे आतंकी

नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ एक और बड़ा हमला किया है। शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में नसरल्लाह के भाई के मारे जाने की खबर है। देश […]

Advertisement
मारा गया नसरल्ल्हा? इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर को उड़ाया, बाप बाप करके भागे आतंकी
  • September 28, 2024 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ एक और बड़ा हमला किया है। शुक्रवार को इजरायल की खुफिया एजेंसी को पता चला कि 6 बजे नसरल्लाह हेडक्वार्टर पहुंचेगा तो ठीक उसके 5 मिनट बाद उसने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ बम बरसा दिए। हमले में नसरल्लाह के भाई के मारे जाने की खबर है।

देश लौट रहे नेतन्याहू

इस हमले के समय इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका में थे। वो अपना दौरा छोड़कर देश लौट रहे हैं। इधर हमले को लेकर लेबनानी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दो लोग मारे गए हैं जबकि 76 घायल है। नसरल्लाह मारा गया या जिंदा है इसके बारे में अभी तक हिजबुल्लाह या फिर इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

पहले ड्रोन मैन को मारा

इससे पहले इजरायल ने गुरुवार, 26 सितंबर को बेरूत पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक किया। इसमें हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर मारा गया। साथ ही हिजबुल्लाह के कई लड़ाके जख्मी हो गए। इजरायली सेना ने सरूर के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी कहा है कि उनका ड्रोन मैन सरूर मारा गया।

Advertisement