Advertisement

पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ एक बार फिर UNGA में रोए, कहा…

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर UNGA में कश्मीर मुद्दा उठाया है। पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति की मांग कर रहे हैं। भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तानी पीएम के भाषण का जवाब दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अतीत में जी […]

Advertisement
पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ एक बार फिर UNGA में रोए, कहा…
  • September 27, 2024 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर UNGA में कश्मीर मुद्दा उठाया है। पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति की मांग कर रहे हैं। भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तानी पीएम के भाषण का जवाब दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अतीत में जी रहा है।

पाकिस्तानी पीएम न्यूयॉर्क में 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की 79वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध पर बोलते हुए शाहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने अपनी आजादी और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष किया है।

‘भारत ने अपने वादों पर नहीं खरा उतरा’

पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, “शांति की दिशा में आगे बढ़ने के बजाय भारत ने जम्मू-कश्मीर पर सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने के अपने वादों से मुंह मोड़ लिया है। इन प्रस्तावों में कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए जनमत संग्रह कराने का आदेश दिया गया है।”

शाहबाज शरीफ ने यूएनजीए में कहा, “5 अगस्त 2019 से भारत ने एकतरफा अवैध कदम (अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के संदर्भ में) उठाए हैं, जिसे उसके नेता कश्मीर के लिए ‘अंतिम समाधान’ कहते हैं। 900,000 भारतीय सैनिक लंबे समय तक कर्फ्यू, न्यायेतर हत्याओं और युवा कश्मीरियों के अपहरण सहित कठोर उपायों के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के लोगों को आतंकित करते हैं।”

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement