Advertisement

बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट मैच पहले ही दिन हुआ जल्दी समाप्त, फेके गए सिर्फ इतने ओवर

नई दिल्ली: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे, 2 मैचो की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेले गए. इस दौरान दोनों ही टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दिन की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, […]

Advertisement
बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट मैच पहले ही दिन हुआ जल्दी समाप्त, फेके गए सिर्फ इतने ओवर
  • September 27, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे, 2 मैचो की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेले गए. इस दौरान दोनों ही टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दिन की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसकी शुरूआत में भारतीय टीम के गेंदबाज़ ने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया।

शुरूआत में डगमगाई बांग्लादेश की पारी

भारत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इसके बाद शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश टीम को
बैकफुट पर धकेलना शुरू कर दिया. भारत के तेज गेंदबाज अकाश दीप ने जाकिर हसन को अपना पहला शिकर बनाया, जाकिर हसन ने 24 गेंदो का सामना किया। हालांकि वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अकाश दीप ने अपना दूसरा शिकार सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को बनाया, जो कि 24 रन बनाकर आउट हुए।

Akash Deep

बांग्लादेश ने कितने रन बनाए?

बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर दिन के अतं तक 107 रन बनाए है। बांग्लादेश टीम को तीसरा झटका आर. अश्विन ने खतरनाक लग रहे, बांग्लादेश कप्तान शातों को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। दिन के अतं तक बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। तो वहीं आकाश दीप ने भारत की तरफ से 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट गिराए और आर.अश्विन ने 9 ओवर में 22रन देकर 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में किसका रहेगा बोलबाला, ग्रीन पार्क की पिच को लेकर हुआ खुलासा

Advertisement