Gohana Assembly Election: गोहाना विधानसभा चुनाव

Gohana Assembly Result Arvind SharmaBJP Won 57055 (+ 10429) Jagbir Singh MalikINC 46626 ( -10429) Dinesh Kumar INLD/BSP 925 ( -56130) Kuldeep Malik JJP/ASP 608 ( -56447) हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में एक महीने का समय हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है.  आज हम आपको हरियाणा […]

Advertisement
Gohana Assembly Election: गोहाना विधानसभा चुनाव

Shikha Pandey

  • September 27, 2024 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Gohana Assembly Result
Arvind SharmaBJP Won 57055 (+ 10429)
Jagbir Singh MalikINC 46626 ( -10429)
Dinesh Kumar INLD/BSP 925 ( -56130)
Kuldeep Malik JJP/ASP 608 ( -56447)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में एक महीने का समय हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है.  आज हम आपको हरियाणा की गोहाना सीट (Gohana Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं.  इस बार गोहाना सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. गोहाना सीट सोनीपत जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. जगबीर सिंह ने राजकुमार सैनी को 4152 वोटों के मार्जिन से हराया था.  सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  बीजेपी ने अरविंद शर्मा को टिकट दिया है.  कांग्रेस ने जगबीर सिंह मलिक को उतारा है.  जेजेपी-आसपा ने कुलदीप मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है. बीएसपी ने दिनेश कुमार को टिकट दिया है. आप ने शिव कुमार रंगीला को उतारा है. इस बार गोहाना सीट का परिणाम ( (Gohana Assembly constituency)किस पार्टी के पक्ष में होगा अब यह जनता को तय करना है.

गोहाना: राजनीतिक इतिहास

 

गोहाना में अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सात बार जीत हासिल की है.वहीं बीजेपी इस सीट पर एक भी बार चुनाव नहीं जीत पाई है.बता दें पिछले तीन चुनावों में बीजेपी दूसरे नबंर तक भी नहीं पहुंच पाई है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार जीत हासिल की है .वहीं हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार लोकदल ने दो बार जीत हासिल की है और वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार जीत हासिल की थी.

2019 चुनावी परिणाम (Gohana Assembly Result)

 

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जगबीर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 39,531 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर एलएसपी के राजकुमार सैनी थे उन्हें 35,379 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.88% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के तीरथ राणा थे.उन्हें 26,972 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 22.78% था.

2014 चुनाव परिणाम (Gohana Assembly Result)

2014 के चुनाव में कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने जीता था. उन्हें 41,393 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.34% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के डॉ. कृष्ण चंदर बांगर थे. उन्हें 38,165 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.58% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के राम चंदर जांगड़ा थे.  उन्हें 28,365 वोट मिले थे.  उनका वोट शेयर 24.22% था.

Advertisement