Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्कूल प्रगति के लिए प्रबंधक ने छात्र की हत्या, तांत्रिक विद्या पर भरोसा

स्कूल प्रगति के लिए प्रबंधक ने छात्र की हत्या, तांत्रिक विद्या पर भरोसा

लखनउ: हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बेटे को अच्छे शिक्षा दें, तकि बच्चे अपने सपनों की तरफ उड़ान भर सके हैं.

Advertisement
hathras news
  • September 27, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनउ: हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बेटे को अच्छे शिक्षा दें, तकि बच्चे अपने सपनों की तरफ उड़ान भर सके हैं. इसके लिए वो बहतर से बेहतर स्कूलों का चुनाव करते हैं, लेकिन अगर स्कूल ही उन बच्चों के सपने को कुचलने का काम करें तो शायद ही ऐसे स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए मां-बाप भेजें. हाथरस की घटना ने इन दिनों हर माता-पिता को झकझोर कर रख दिया है. आखिर माता-पिता डरें भी क्यों ना, क्योंकि उनके बच्चे रोज के 8 घंटे स्कूल में बिताते हैं. कृतार्थ ने अभी तो सपना देखना शुरू किया था, लेकिन उससे पहले ही स्कूल के सनकी प्रिंसिपल ने उसकी जान ले ली.

हर माता-पिता को सोचने पर मजबूर

सनकी प्रिंसिपल को ऐसा लगता था कि अगर वो किसी बच्चे की बलि दे देगा तो उसका स्कूल प्रगति करेगा, लेकिन उसके इस कदम ने करोड़ों माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कृतार्थ के माता-पिता शायद इस स्कूल को चुनने से पहले एक बार भी सोचे होते तो आज इस दुनिया में कृतार्थ होता. जब कृतार्थ के माता-पिता स्कूल पहुंचे होंगे तो शायद उनका नजर स्कूल के गेट पर नहीं पड़ा होगा, जहां घोड़े की नाल और कपड़े की गुड़िया टंगी हुई थी.

तंत्र-विद्या की वजह से हत्या

यूपी के हाथरस जिले में कक्षा दो के बच्चे की हत्या ने इन दिनों झकझोर कर रख दिया है. इस हत्याकांड में अब तंत्र विद्या की बात सुनने को मिल रही है. इस बीच स्कूल की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सबको हैरान कर दिया हैं. अक्सर स्कूल के गेट पर कुछ अच्छी बातें लिखी होती हैं, लेकिन हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के डीएल पब्लिक स्कूल आवासीय विद्यालय के गेट पर एक कपड़े की बनी हुई गुड़िया टंगी हुई है.

hathras school children

तबीयत खराब की सूचना

चुरसेन थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रीकृष्ण के 11 वर्षीय छात्र चंदपा हॉस्टल में रहकर पढ़ता था. स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल ने सोमवार की सुबह उसके परिवार के लोगों को यह जानकारी दी कि छात्र कृतार्थ की तबीयत खराब है. इसके बाद जब उसके परिवार के लोग पहुंचे तो उन्हें स्कूल में कृतार्थ नहीं मिला था.

कार से मिली लाश

वहीं छात्र कृतार्थ के बारे में जब हॉस्टल संचालक दिनेश बघेल से पूछा तो इन लोगों को उसने गुमराह किया और कहा कि उपचार करने के लिए वो कृतार्थ को ले गया है. थोड़ी देर बाद इन लोगों ने दिनेश बघेल को उसकी कार के साथ पकड़ लिया था, जिसमें छात्र कृतार्थ का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भज दिया था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि छात्र की गला दबाकर हत्या हुई है. इसके बाद कृतार्थ के पिता ने स्कूल संचालक दिनेश बघेल सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं पुलिस इस मामले में स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया है.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Advertisement