Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शराब पीकर नाली में लोटे 2 दोस्त, फिर बीच सड़क करने लगे ‘WWE’ स्टाइल में लड़ाई

शराब पीकर नाली में लोटे 2 दोस्त, फिर बीच सड़क करने लगे ‘WWE’ स्टाइल में लड़ाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स शराब के नशे में बीच सड़क पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों सड़क पर WWE स्टाइल में एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं। बीच सड़क पर WWE   जानकारी के मुताबिक यह मामला उज्जैन के इंदौर […]

Advertisement
शराब पीकर नाली में लोटे 2 दोस्त, फिर बीच सड़क करने लगे  ‘WWE’ स्टाइल में लड़ाई
  • September 27, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स शराब के नशे में बीच सड़क पर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों सड़क पर WWE स्टाइल में एक दूसरे से फाइट कर रहे हैं।

बीच सड़क पर WWE

 

जानकारी के मुताबिक यह मामला उज्जैन के इंदौर गेट क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों युवकों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में शराब की दुकान के बाहर एक दूसरे से लड़ रहे हैं। इसी कारण से वह दोनों नाली और कीचड़ में गिर जाते हैं। इसके बावजूद भी दोनों आपस में लड़ाई करते दिखाई दे रहे। इलाके की पुलिस का इस मामले में कहना है कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Also Read…

आंगन में मिला नरकंकाल, 30 साल पहले मां के साथ मिलकर भाइयों ने पिता को ही दफनाया, मामला दिल दहला देगा

वायरल हुआ वीडियो

 

बताया जा रहा है कि इंदौर गेट क्षेत्र में दोनों युवकों ने पहले एक दूसरे के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। दोनों के बीच विवाद आखिर किस बात का था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। दोनों युवक एक-दूसरे को नशे में धुत होकर गालियां देते हुए शराब की दुकान के पास बनी नाली में गिर गए। परंतु फिर भी दोनों के बीच की आग कम नहीं हुई और वह एक दूसरे के साथ लड़ई करते रहे।

 

Also Read…

शाह के बाद राजनाथ सिंह ने लगा दी बांग्लादेश को मिर्ची! रक्षा मंत्री की बातें सुनकर भड़क उठेंगे यूनुस

राहुल गांधी हैं सबसे हिम्मतवाले नेता, सैफ अली खान ने की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

Advertisement