Advertisement

‘मां कसम अब कभी नहीं आएंगे…’, सिलीगुड़ी में बिहार से आए छात्रों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई सरकार

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार से आए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। इस मामले में पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पत्र लिखकर छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की […]

Advertisement
‘मां कसम अब कभी नहीं आएंगे…’, सिलीगुड़ी में बिहार से आए छात्रों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई सरकार
  • September 27, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार से आए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं दिखाई दे रही हैं। इस मामले में पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पत्र लिखकर छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी मांगी है।

मारपीट का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिखाया गया है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से आए छात्रों के साथ मारपीट हुई। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों के कमरे में कुछ लोग जबरन घुसते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं वह लोग उनसे कुछ डॉक्यूमेंट्स भी मांगते हैं। इस बात का जब छात्र विरोध करते हैं तो वह उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाते हैं।

Also Read…

“5 लाख दो और पूजा करो….”, बांग्लादेश में जारी हुआ दुर्गा पूजा के लिए फरमान, हिंदुओं पर कहर ढाएगा बदला हुआ राज

बंगाल के ADG को लिखी चिट्ठी

इस मामले में बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को पत्र लिखकर कहा गया है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज 26 सितंबर 2024 को ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मना किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो सिलीगुड़ी से आया है। आपके व्हाट्सएप नंबर पर इस वायरल वीडियो को मेरे द्वारा फॉरवर्ड किया गया है।’

Also Read…

त्रिशूल से अफजाल अंसारी का जय सियाराम कर देते! मुख़्तार के भाई पर भयंकर भड़के अयोध्या के संत

एक्शन में नीतीश सरकार

छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर नीतीश सरकार भी एक्शन में आ गई है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि ‘आपसे अनुरोध है कि इस मामले में बिहार के छात्रों की सुरक्षा के लिए और इस घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाए।’ बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले में पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से बात की है।

Also Read…

आंगन में मिला नरकंकाल, 30 साल पहले मां के साथ मिलकर भाइयों ने पिता को ही दफनाया, मामला दिल दहला देगा

Advertisement