Nuh Assembly Result Sanjay Singh BJP Lost 15902 ( -75931) Aftab Ahmed INC Won 91833 (+ 46963) Tahir Hussain INLD/BSP Lost 44870 ( -46963) Birender Singh Gangoli JJP/ASP Lost 1570 ( -90263) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के […]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के नूंह विधानसभा सीट (Nuh Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के अफताब अहमद ने बीजेपी के जाकिर हुसैन को 4038 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने संजय सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने आफताब अहमद पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी के प्रत्याशी बिरेंद्र सिंह गांगोली है. इंडियन नेशनल लोकदल ने ताहिर हुसैन को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने रबिया किदवाई पर दांव खेला है. 2024 के विधानसभा चुनाव में सभी दलों में नूंह सीट को जीतने की होड़ लगी हुई है।. अब यह जनता को तय करना कि परिणाम (Nuh Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा.
नूंह विधानसभा सीट पर अभी तक 15 बार चुनाव हुए है. 1967 के विधानसभा चुनाव में नूंह विधानसभा सीट पर चौधरी रहीम खान ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने पांच बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी ने एक बार लोकदल पार्टी ने चुनाव जीता है. इस सीट का इतिहास रहा है कि अभी तक यहां से कोई हिंदू उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस का ज्यादा दबदबा रहा है. नूंह विधानसभा सीट पर राजनीति का केंद्र खुर्शीद अहमद और तैय्यूब हुसैन का परिवार रहा है. राजनीति के तौर पर देखे तो दोनों परिवार एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. इस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी राजनीति में सक्रियता दिखा रही है. इसी परिवार के सहारे बीजेपी यहां कमल खिलाने की कोशिश कर रही है . लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है.
2019 के नूंह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के आफताब अहमद ने जीत हासिल की थी. उन्हें 52,311 वोट मिले थे. उनका वोट प्रतिशत 41.77 था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के जाकिर हुसैन थे. उन्हें 48,273 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 38.55% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के तैयब हुसैन थे. उन्हें 17,745 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.17% था
2014 के नूंह विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के जाकिर हुसैन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 64,221 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.35% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के आफताब अहमद है. उन्हें 31,425 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.62% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के संजय सिंह थे. उन्हें 24,222 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 19.75% था.