सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है. सलमान से सत्र न्यायालय को फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
मुंबई. सलमान खान के हिट एंड रन केस की सुनवाई कर रही बॉम्बे हाईकोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है. सलमान से सत्र न्यायालय को फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
सलमान की तरफ से तर्क दिया गया था कि कार वह खुद नहीं बल्कि ड्राइवर चला रहा था. अपनी बात को साबित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में सलमान ने उस समय कार में मौजूद कमाल खान को गवाह बनाने की पेशकश की थी, लेकिन अदालत ने मना कर दिया. दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पूरी हो चुकी हैं.
बांद्रा में 2002 में हुई सड़क दुर्घटना में दोषी सलमान ख़ान को इसी साल 7 मई को सत्र अदालत ने 5 साल की सज़ा सुनाई थी.
बता दें कि सलमान ख़ान पर शराब पीकर कार चलाने और फिर फुटपाथ पर कार चढ़ाने का आरोप साबित हुआ था. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हुए थे.