Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर ने कहा- हम ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: महिला T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) करेगा. यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गई है. bcci ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर की है. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान […]

Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर ने कहा- हम ऑस्ट्रेलिया को देंगे कड़ी टक्कर
  • September 25, 2024 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: महिला T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) करेगा. यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गई है. bcci ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर की है. इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में मीडिया के सवालों के जवाब दिए.

“हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी…”

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना ​​है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हमारी टीम धूल चटाने में सक्षम है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2020 याद आ गया. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने से चूक गई थी. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम टी20 विश्व कप के लिए जा रही है. हमारे पास विश्व कप जीतने का शानदार मौका है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी. अभी तक भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई है.

वर्ल्ड चैंपियन बनते-बनते रह गई इंडिया

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2020 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. दोनों ही बार भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस बार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेगी. हाल ही में भारतीय टीम को एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए.

इंडियन कप्तान के नाम

भारतीय कप्तान के अलावा कोचिंग स्टाफ के सदस्य नजर आ रहे हैं. जानें कौन-कौन हैं

1. स्मृति मंधाना

2. शेफाली वर्मा

3. जेमिमा रोड्रिंग्स

4. हरमनप्रीत कौर

Also read…

भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट: काली मिट्टी की पिच, नहीं होगा बाउंस, जानें 5 बड़े अपडेट

Advertisement