बिहार में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, देखते ही देखते कई घर मां के गोद में समा गए, देखिए वीडियो

पटना: बिहार के भागलपुर में भारी बारिश के बाद इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. वहीं गंगा के किनारे स्थित घरों तक पानी पहुंच गया है. इस बीच हैरान कर देने वाला भागलपुर का एक वीडियो देखने को मिला है

Advertisement
बिहार में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, देखते ही देखते कई घर मां के गोद में समा गए, देखिए वीडियो

Deonandan Mandal

  • September 24, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: बिहार के भागलपुर में भारी बारिश के बाद इन दिनों गंगा नदी उफान पर है. वहीं गंगा के किनारे स्थित घरों तक पानी पहुंच गया है. इस बीच हैरान कर देने वाला भागलपुर का एक वीडियो देखने को मिला है, जहां गंगा किनारे बने कई घर देखते-देखते ही मां गंगा के गोद में समा गए, नदी के तेज बहाव की वजह से नदी किनारे के स्थित घर बह गए.

गंगा नदी में समा गए कई मकान

बताया जा रहा है कि भागलपुर के मसाडू गांव का अस्तित्व अब अंत होने के कगार पर है. गांव के 30% से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं, जबकि 30% से अधिक घर गंगा के मुहाने पर है. वहीं आशंका जताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर 10 से अधिक घर गंगा में विलीन हो जाएंगे. मंगलवार को 10 मिनट के अंदर तीन पक्का मकान गंगा में समा गए. देखते-देखते पीड़ितों के जिंदगी भर की कमाई गंगा में समा गए.

इन लोगों के घर गंगा नदी में समाए

जिन लोगों के घर गंगा नदी में समाए, उसमें श्याम सुंदर मंडल, राजेंद्र मंडल और नागेश्वर मंडल शामिल हैं. इनमें कुछ मजदूरी करता है तो कुछ पशुपालन का. पेट काटकर घर बनाया था, लेकिन गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पीड़ितों के सपनों को बहा ले गया. इन इलाकों में अभी खौफ का माहौल है. लोगों को डर है कि कभी भी उसका घर गंगा में समा सकते है. अब तक 50 से अधिक घर गंगा में समा चुके है.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Advertisement