Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या Neha kakkar से तलाक ले रहे है पति Rohanpreet Singh, सामने आया सच?

क्या Neha kakkar से तलाक ले रहे है पति Rohanpreet Singh, सामने आया सच?

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को चार साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी शादी से जुड़े कुछ अफवाहों ने लोगों का ध्यान खींचा लिया है। खबरें थीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और वो तलाक लेने वाले हैं। इन अफवाहों ने सोशल मीडिया […]

Advertisement
क्या Neha kakkar से तलाक ले रहे है पति Rohanpreet Singh, सामने आया सच?
  • September 24, 2024 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को चार साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी शादी से जुड़े कुछ अफवाहों ने लोगों का ध्यान खींचा लिया है। खबरें थीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और वो तलाक लेने वाले हैं। इन अफवाहों ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा। हालांकि रोहनप्रीत सिंह ने अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया की आखिर सच क्या है?

अफवाहों पर रोहनप्रीत का रिएक्शन

एक इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर खुलकर बात की। उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “रूमर्स तो सिर्फ रूमर्स ही होते हैं, वे कभी सच्चाई नहीं होती। ये बातें बस बनाई जाती हैं और कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई और कुछ बोलेगा। आपको ऐसी बातों से अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं पड़ने देना चाहिए।”

रोहनप्रीत ने आगे कहा, “ऐसी अफवाहों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना चाहिए। या फिर सबसे बेहतर ये है कि इन्हें सुनो ही मत। ये बातें लोगों का काम हैं और अगर उन्हें इसमें मजा आ रहा है, तो उन्हें करने दो। हमें अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए और इन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।”

मैरिड लाइफ को लेकर क्या बोले?

रोहनप्रीत ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि उनकी और नेहा की मैरिड लाइफ में सब कुछ ठीक है और तलाक की खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। उन्होंने कहा, “हमारी जिंदगी हमारी अपनी है और हमें इसे अपने तरीके से जीना चाहिए। बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई खासियत होती है। अगर बात हो रही है, तो इसका मतलब है कि आप आगे बढ़ रहे हैं।”

तलाक की अफवाहें

बता दें, पिछले कुछ समय से मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच रिश्ते में तनाव है। इन खबरों ने उनके तलाक की अटकलों को भी जन्म दिया। हालांकि रोहनप्रीत ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि उनके और नेहा के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है और तलाक की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ से पहले पति ने दिया बड़ा गिफ्ट, जिसे देख Katrina Kaif हुई हैरान

Advertisement