Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दमोह में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौत

दमोह में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को कुचला, 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ग्राम समन्ना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा

Advertisement
Damoh Road Accident
  • September 24, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ग्राम समन्ना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कटनी मार्ग पर सड़क हादसा.

घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे। हादसे के बाद मृतकों के शव ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। घायलों की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें जबलपुर रेफर किया जा रहा है।

MP News : ऑटो रिक्शा से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, 7 लोगों की मौत, कई घायल - mp news high speed truck hits auto in damoh-mobile

कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही दमोह के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक भी हादसे में घायल हुआ है और उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब तक 5 शवों को निकाला जा चुका है, और अन्य मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एसपी के अनुसार, मृतकों की सही संख्या अभी बताना मुश्किल है, लेकिन हादसे में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें: तिरुपति प्रसादम में बीफ मिलने के बीच योगी ने किया बड़ा ऐलान, पूरे राज्य में मची खलबली

ये भी पढ़ें:  क्या इंसानों के अंदर आ सकती है जानवरों की आत्मा, जानें स्पीशीज डिस्फोरिया का रहस्य

Advertisement