Advertisement

WhatsApp Update: अब करेगा व्हाट्सअप भी बात, सुनने को मिलेगी इनकी आवाज

नई दिल्ली: मेटा जल्द ही अपने एआई चैटबॉट को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यूजर्स अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज की आवाज में चैटबॉट्स से बातचीत कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, मेटा ने जूडी डेंच, क्रिस्टन बेल, जॉन सीना, अक्वाफिना और कीगन-माइकल जैसे सेलेब्रिटीज की आवाजों […]

Advertisement
WhatsApp Update: अब करेगा व्हाट्सअप भी बात, सुनने को मिलेगी इनकी आवाज
  • September 24, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: मेटा जल्द ही अपने एआई चैटबॉट को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यूजर्स अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज की आवाज में चैटबॉट्स से बातचीत कर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, मेटा ने जूडी डेंच, क्रिस्टन बेल, जॉन सीना, अक्वाफिना और कीगन-माइकल जैसे सेलेब्रिटीज की आवाजों को अपने एआई चैटबॉट में जोड़ने की योजना बनाई है। इसका मतलब है कि जल्द ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक पर चैटबॉट्स से बातचीत में आपको मशहूर हस्तियों की आवाज सुनने को मिलेगी।

कैसे काम करेगा ये फीचर?

मेटा का ये नया फीचर यूजर्स को इन सेलेब्रिटीज की आवाजों में चैटबॉट से बातचीत करने का मौका देगा। यूजर्स किसी भी सेलेब्रिटी की आवाज को अपने चैटबॉट के लिए चुन सकेंगे। यह अनुभव काफी हद तक ओपनएआई के वॉयस मोड की तरह होगा, जहां यूजर्स अपने चैटबॉट को अलग-अलग आवाजों में सुन सकते हैं।

कब होगा फीचर लॉन्च?

मेटा इस नई ऑडियो कैपेसिटी की घोषणा अपने इयरली “कनेक्ट कॉन्फ्रेंस” में बुधवार को करेगा। इसी इवेंट में मेटा अपने ऑगमेंटेड रियलिटी वाले चश्मे का प्रोटोटाइप भी पेश कर सकता है। कंपनी का यह कदम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिशा में बढ़ाया गया कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में और भी एक्साइटिंग टेक्नोलॉजी सामने आ सकती हैं।

बता दें, कि ब्लूमबर्ग ने इस साल की गर्मियों में सबसे पहले खुलासा किया था कि मेटा कुछ मशहूर हस्तियों के साथ एआई चैटबॉट्स के लिए उनकी आवाज देने पर बातचीत कर रहा है।

गूगल और ओपनएआई को टक्कर?

एआई की दुनिया में मेटा का यह कदम अल्फाबेट के गूगल और चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई को सीधी चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। मई में, ओपनएआई ने अपने चैटबॉट के लिए एक ऑडियो फंक्शन लॉन्च किया था। मेटा का यह नया फीचर उसे एआई स्पेस में और मजबूत बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का एक्शन अब स्पैम कॉल पर लगेगी रोक, जानें कैसे

Advertisement