नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक ब्राह्मण युवक का जनेऊ काटकर फेंकने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवक बिना शर्ट पहने सिर्फ धोती पहनकर भजन में शामिल होने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया। तीनों ने युवक का मजाक उड़ाया और उसका जनेऊ काटकर फेंक […]
नई दिल्ली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक ब्राह्मण युवक का जनेऊ काटकर फेंकने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवक बिना शर्ट पहने सिर्फ धोती पहनकर भजन में शामिल होने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उसे घेर लिया। तीनों ने युवक का मजाक उड़ाया और उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया। साथ ही तीनों ने युवक को दी कि वो अब दोबारा जनेऊ न पहने। इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों ने बवाल काट दिया है।
इस मामले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए केस दर्ज कराया है। पूरा मामला तिरुनेलवेली जिले का है। बाइक सवार तीन लोगों ने 24 वर्षीय एक शख्स की जनेऊ को काटकर फेंक दिया। पहले उसके जनेऊ पहनने का मजाक उड़ाया। सोमवार को पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना 21 सितंबर की शाम की है। पलायमकोट्टई में इसे अंजाम दिया गया। अखिलेश एक भजन में भाग लेने आस्तिक समाज की तरफ जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक ब्राह्मणों द्वारा संचालित स्थानीय आस्तिक समाज में अखिलेश को भजन गाना था। वो सिर्फ धोती पहनकर जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। तीनों ने अखिलेश का जनेऊ जो तमिल में पूनूल कहलाता है, को काटकर फेंक दिया। उन्होंने जनेऊ पहनने का मजाक भी उड़ाया। घटना सामने आने के बाद हिंदू मुन्नानी जो कि आरएसएस से संबद्ध संगठन है, के लोगों ने जमकर विरोध जताया।