Dabwali Assembly Result Baldev Singh Mangiana BJP Lost 7139 ( -48935) Amit Sihag Chautala INC Lost 55464 ( -610) Aditya Sihag Chautala INLD/BSP Won 56074 (+ 610) Digvijay Chautala JJP/ASP Lost 35261 ( -20813) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको […]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के डबवाली सीट (Dabwali Assembly Constiuency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सिरसा जिले के तहत आती है. बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमित सिहग ने बीजेपी के आदित्तय देवीलाल को 15647 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सरदार बलदेव सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने एक बार फिर से अमित सिहाग पर भरोसा जताया है. जेजेपी ने दिग्विजय चौटाला को उतारा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने आदित्य चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गदराना है . 2024 के चुनाव में डबवाली विधानसभा सीट की परिणाम (Dabwali Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है।
डबवाली विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले 1967 में चुनाव हुआ था. 1967 के चुनाव में कांग्रेस के केसरा राम ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं लोकदल ने एक बार समता पार्टी ने एक बार सीट जीता है. इसके अलावा 1968 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता था और जनता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. यह विधानसभा सीट हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है. डबवाली सीट को इंडियन नेशनल लोकदल का गढ़ माना जाता है. 2000 से 2014 तक डबवाली सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा रहा है लेकिन 2019 के चुनावों में यह सीट उनके हाथ से चली गई
2019 के डबवाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी थी. कांगेस के अमित सिहाग ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 66,885 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.57% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के आदित्य था. उन्हें 51,238 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.61% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के सरवजीत सिंह मसीतां थे. उन्हें 23,002 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.64% था.
2014 के डबवाली विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नैना सिंह चौटाला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 68,029 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.60% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के डॉ. कमलवीर सिंह थे. उन्हें 59,484 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.12% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के देव कुमार शर्मा थे. उन्हें 22,261 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.27% था.