Advertisement

‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की जगह लेगा ‘बिग बॉस 18’, भारती सिंह के फैंस हुए मायूस

नई दिल्ली: टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ का आखिरी एपिसोड अक्टूबर में प्रसारित होगा। जून 2024 में शुरू हुए इस शो में अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य जैसे कई लोकप्रिय सितारे आ रहे हैं। वहीं शो को होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह कर रही है, जिनके साथ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज कर […]

Advertisement
‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ की जगह लेगा ‘बिग बॉस 18’, भारती सिंह के फैंस हुए मायूस
  • September 23, 2024 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ का आखिरी एपिसोड अक्टूबर में प्रसारित होगा। जून 2024 में शुरू हुए इस शो में अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य जैसे कई लोकप्रिय सितारे आ रहे हैं। वहीं शो को होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह कर रही है, जिनके साथ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज कर रहे थे।

कब आएगा लास्ट एपिसोड

हालांकि हाल ही में शो के बंद होने की खबरें सामने आईं हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह शो जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक चलने वाला था। हालांकि अब एक सूत्र ने पुष्टि की है कि ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने के चलते ‘लाफ्टर शेफ्स’ का पहला सीजन अक्टूबर में ही समाप्त कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक “चैनल ने कलाकारों को पहले ही शो की समाप्ति की जानकारी दे दी थी। हालांकि जनवरी 2025 तक शो को जारी रखने के लिए कलाकारों के साथ किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं हो पाया, जिसके बाद यह तय हुआ कि शो अक्टूबर में बंद हो जाएगा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30)

फैमिली एंटरटेनिंगहो रहा बंद

‘लाफ्टर शेफ्स’ के इस पहले सीजन में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के अलावा अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह जैसे कई अन्य सितारों ने भी हिस्सा लिया था। यह शो फिलहाल कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है। ये एक फैमिली एंटरटेनिंग शो बन चूका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं अब शो के बंद होने की खबर सुनकर भारती सिंह के फैंस काफी मायूस हो गए है.

दूसरी ओर, ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर होगा, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। पिछले सीजन के विजेता मुनव्वर फारुकी थे और नए सीजन के लिए भी दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं।

यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर में चुने जानें पर भड़के यूजर्स, बोले-‘बेवकूफी भरा फैसला’

Advertisement