Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्वे: क्या जनता केजरीवाल सरकार के अब तक के काम से खुश है ?

सर्वे: क्या जनता केजरीवाल सरकार के अब तक के काम से खुश है ?

दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर बीता एक हफ्ता बेहद हंगामेदार रहा. चाहे वो जनलोकपाल कानून पास करने का मुद्दा हो, या विधायकों की तनख्वाह चार गुना बढ़ाने का, या फिर प्रदूषण से निपटने के लिए गाड़ी चलाने की ईवेन-ऑड नंबरप्लेट पॉलिसी का.

Advertisement
  • December 7, 2015 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर बीता एक हफ्ता बेहद हंगामेदार रहा. चाहे वो जनलोकपाल कानून पास करने का मुद्दा हो, या विधायकों की तनख्वाह चार गुना बढ़ाने का, या फिर प्रदूषण से निपटने के लिए गाड़ी चलाने की ईवेन-ऑड नंबरप्लेट पॉलिसी का.

इन तमाम मुद्दों को लेकर केजरीवाल सरकार को विपक्ष के साथ-साथ अपनों की भी तीखी आलोचना झेलना पड़ी. यहां तक कि केजरीवाल सरकार के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, जनलोकपाल कानून को उनके पुराने साथियों ने महाजोकपाल करार दिया.

कहा गया कि ये वो कानून नहीं है जिसके लिए अन्ना ने आंदोलन खड़ा किया था. ऐसे हंगामाखेज माहौल में हमने केजरीवाल सरकार के कामकाज को लेकर दिल्ली के लोगों की राय जानने की कोशिश की है.

इंडिया न्यूज ने दिल्ली के लोगों के बीच जाकर केजरीवाल सरकार के कामकाज पर कुछ सवाल किए हैं. वो सवाल और उनके जवाब लेकर अब हम आपके सामने हाजिर हैं.

वीडियो में देंखे पूरा शो

Tags

Advertisement