Nagal Choudhary Assembly Result Abhay Singh Yadav BJP Lost 55059 ( -6930) Manju Chaudhary INC Won 61989 (+ 6930) INLD/BSP Om Prakash JJP/ASP Lost 576 ( -61413) लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के […]
लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने जेजेपी के मूला राम को 20615 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने डॉ. अभेय सिंह यादव को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर श्रीमती मंजू चौधरी को टिकट दिया है.जेजेपी ने ओमप्रकाश को उतारा है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ गोपीचंद है.इस बार नांगल चौधरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं
नांगल चौधरी विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. जिसमें 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर सिंह ने जीत हासिल की थी.वहीं 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने चुनाव जीता था.यह सीट यादव बाहुल्य है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. अभेय सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 55,529 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 53.57% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के प्रत्याशी मूल राम थे.उन्हें 34,914 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.68% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के राजा राम थे. उन्हें 4,371 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.22% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभेय सिंह यादव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 33,929 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.33% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी मंजू थी. उन्हें 32,948 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.37% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राधेश्याम थे. उन्हें 14,942 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.68% था.