Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तिरुपति प्रसादम में बीफ मिलने के बाद संत समाज सतर्क, लखनऊ के मंदिरों में बैन हुआ बाज़ारू प्रसाद

तिरुपति प्रसादम में बीफ मिलने के बाद संत समाज सतर्क, लखनऊ के मंदिरों में बैन हुआ बाज़ारू प्रसाद

By Line: Syed Ahsan लखनऊ। आंध्र प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति में लड्डू विवाद के बाद लखनऊ के मंदिरों में बंटने वालें प्रसाद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू विवाद को देखते मंदिरों में प्रसाद को लेकर नई रूप रेखा तय की गई है. लखनऊ […]

Advertisement
महंत दिव्य गिरी
  • September 23, 2024 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

By Line: Syed Ahsan

लखनऊ। आंध्र प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति में लड्डू विवाद के बाद लखनऊ के मंदिरों में बंटने वालें प्रसाद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू विवाद को देखते मंदिरों में प्रसाद को लेकर नई रूप रेखा तय की गई है. लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर के प्रशासन ने बाहर से लाए जाने वाले सभी प्रकार के प्रसादों को प्रतिबंधित कर दिया है. यानी भक्त अब मंदिर में बाज़ार से खरीदे गए प्रसाद नही बांट सकेंगे.

बाजारू प्रसाद बैन

इसको लेकर मंदिर के महंत दिव्य गिरी ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. इस गाइडलाइन के अनुसार भक्त मंदिर में बाजारू प्रसाद प्रसाद नही ला सकते हैं, हालांकि अपने घर से बना प्रसाद मंदिर में चढ़ा सकते हैं, साथ ही सूखा मेवा भी चढ़ाया जा सकता हैं. महंत गिरी ने इस बात की जानकारी मंदिर के बाहर नोटिस चस्पा कर दी है. नोटिस में साफ लिखा है कि बाजार का प्रसाद मंदिर में प्रतिबंधित कर दिया गया हैं. यह फैसला मंदिर में प्रसाद की शुद्धता को बनाए रखने के कारण लिया गया है. मंदिर प्रशासन के द्वारा लिए गए इस फैसले से भक्त भी सहमत हैं. लोगों का कहना है कि अगर किसी को प्रसाद चढ़ाना है तो अपने घर से बना शुद्ध प्रसाद लेकर आए.

मनकामेश्वर मंदिर

मनकामेश्वर मंदिर

महंत ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, मांगी सहायता

मंदिर के महंत दिव्य गिरी ने लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार से मिल कर ज्ञापन सौंपा है. लखनऊ के मंदिरों के लिए नई व्यस्था बनाने के लिए कहा है. महंत ने कहा कि लखनऊ के मंदिरों में प्रसाद की समय समय पर जांच होनी चाहिए या फिर कई अन्य मंदिरों की तरह सिर्फ सूखा प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था होनी चाहिए. तिरुपति लड्डू विवाद के बाद FSDA की टीम ने शनिवार को लखनऊ के प्रसिद्ध मंदिरों में चेकिंग अभियान चलाया था. जिसमे मंदिरों के बाहर बिक रहे प्रसाद की जांच की गई थी.

 

मिट्टी में मिलेगा हुड्डा का अरमान या निर्दलीय बिगाड़ेंगे CM सैनी का गेम? ये सीट करेंगे कुर्सी का फैसला

Advertisement